बटेंगे कटेंगे बयान पर खुद बंट गई भाजपा, नेता बयान से कर रहे किनारा – अखिलेश यादव
ब्यूरो
Posted no : 19/11/2024
हरिद्वार।
अचानक हरिद्वार पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने हरिद्वार के एक निजी होटल में रात्रि विश्राम किया और लखनऊ रवाना हुए। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बटेंगे तो कटेंगे नारे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस नारे से भाजपा में ही विरोध शुरू हो गया है और पार्टी के कई नेताओं ने नारे से किनारा कर लिया है। साथ ही भाजपा के नेता नारे को सही करने के प्रयास में जुटे हुए हैं।
उत्तराखंड सरकार के कामकाज पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की सरकारें सिर्फ नकारात्मक राजनीति कर रही हैं। उत्तराखंड राज्य गठन के बाद एनडी तिवारी के कार्यकाल के दौरान राज्य में विकास और औद्योगिकरण हुआ। उसके बाद यहां के औद्योगिक क्षेत्र खत्म होने की कगार पर है। हरिद्वार पहुंचे सपा प्रमुख का स्थानीय कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। आपको बता दें कि अखिलेश यादव सोमवार को सहारनपुर में जनसभा के लिए आए थे लेकिन मौसम की खराबी के चलते उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं बढ़ सका जिसके लिए उन्हें जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचना पड़ा। सोमवार शाम देर हो जाने के कारण अखिलेश यादव ने हरिद्वार में रात्रि विश्राम किया।