भारत पेट्रोलियम के टैंकर से तेल चोरी का चल रहा था खेल, डिप्टी कलेक्टर ने रेड मारकर पकड़ा रैकेट
ब्यूरो
Posted no : 21/10/2024
हरिद्वार।
हरिद्वार में भारत पेट्रोलियम के टैंकर से तेल चोरी के रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। डीएम कर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर मनीष सिंह ने छापेमारी करते हुए बीपीसीएल के दो टैंकरों से तेल चोरी करते रंगे हाथ ड्राइवर और क्लीनर को पकड़ा है। हरिद्वार के डीएम को नजीबाबाद-हरिद्वार हाईवे पर चिड़ियापुर में टैंकर से तेल चोरी किए जाने की शिकायत मिली थी। डिप्टी कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि उनके छापेमारी के दौरान यहां करीब आधा दर्जन लोग मौजूद थे। मौके से 6 मोटरसाइकिलें और ड्रम बरामद हुए हैं।
ड्राइवर और क्लीनर के साथ साठ-गांठ कर तेल चोरी का ये खेल लंबे समय से चल रहा था। जिला आपूर्ति विभाग और पुलिस विभाग को तेल चोरी प्रकरण की जानकारी दी गई है। तेल के ये टैंकर नजीबाबाद डिपो से लालढांग स्थित डिपो के लिए रोजाना रवाना होते हैं। श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा का कहना है कि मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ की जा रही है संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
मनीष सिंह, डिप्टी कलेक्टर, हरिद्वार