पीसीएस अफसरों के फाउंडेशन कोर्स में सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु चुने गए असिस्टेंट कमिश्नर राहुल सिंह, मिली गवर्नर्स ट्रॉफी


ब्यूरो
Posted no : 28/09/2025
हरिद्वार।
2021 बैच के पीसीएस अधिकारी राहुल सिंह को नैनीताल स्थित डॉ आर एस टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी में संपन्न हुए फाउंडेशन कोर्स में सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु चुना गया है। यानी साल 2024-25 के बैच में राहुल सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों को कराए जाने वाली इस ट्रेनिंग में पहला स्थान प्राप्त किया है। राहुल सिंह का परिवार ज्वालापुर में गोल गुरुद्वारा कॉलोनी में रहता है। उसके पिता नौभार सिंह रिटायर्ड शिक्षक हैं। इस उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है।
2021 के पीसीएस बैच में चयनित राहुल सिंह मौजूदा समय में राज्य कर विभाग हरिद्वार में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर तैनात है। राहुल सिंह ने बताया कि ये उनके और उनके परिवार के लिए गर्व की बात है। फाउंडेशन कोर्स के बैच में 189 नवनियुक्त पीसीएस अधिकारियों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने पर उन्हें गवर्नर्स ट्रॉफी दी गई है।
राहुल सिंह, असिस्टेंट कमिश्नर