बांग्लादेशी हिंदुओं पर हिंसा से आक्रोश, हरिद्वार में संतों ने निकाल आक्रोश रैली
ब्यूरो
Posted no : 16/08/2024
हरिद्वार।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आज हरिद्वार के साधु संतों ने आक्रोश मार्च निकाला। हरिद्वार के उछाली आश्रम से शुरू होकर हर की पौड़ी तक निकल गए मार्च में बड़ी संख्या में साधु संत मौजूद रहे। इसके बाद हर की पौड़ी पर बांग्लादेश में मरने वाले हिंदुओं को श्रद्धांजलि दी गई। साधु संतों ने मांग की है कि बांग्लादेश में जो अत्याचार हिंदुओं पर हो रहे हैं उसे पर तत्काल रोक लगाई जाए। भारत सरकार बांग्लादेश को लेकर सरकार कठोर कदम उठाए। चेतावनी देते हुए कहा कि बांग्लादेश में हुए तख्ता पलट के बाद हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है, यदि जल्द ही इस पर रोक नहीं लगाई गई तो संत समाज उग्र आंदोलन करेगा।