स्टाइपेंड ना मिलने से नाराज इंटर्न डॉक्टरों ने की नारेबाजी, कॉलेज गेट पर ताला जड़ा
ब्यूरो
Posted no : 22/10/2024
हरिद्वार।
उत्तराखंड आयुर्वेद यूनिवर्सिटी में स्टाइपेंड ना मिलने से प्रशिक्षु डॉक्टरों में आक्रोश है। हरिद्वार के गुरुकुल आयुर्वेद कॉलेज परिसर में स्टाइपेंड ना मिलने से नाराज इंटर्न डॉक्टरों ने मंगलवार को कॉलेज के गेट पर तालाबंदी कर हंगामा किया और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान आयुर्वेद कॉलेज में इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों को भी परेशानी उठानी पड़ी। धरने पर बैठे इंटर्न डॉक्टर गेट ना खोलने की जिद पर अड़े रहे। हालांकि बाद में पुलिस के पहुंचने पर गेट खोला गया और धरना खत्म कराया गया।
धरना दे रहे प्रशिक्षु डॉक्टरों का कहना है कि वे पिछले 9 महीने से लगातार काम कर रहे हैं। लेकिन उनका स्टाइपेंड नहीं दिया जा रहा है। जिससे उनके सामने आर्थिक समस्या खड़ी हो रही है। वहीं कॉलेज के परिसर निदेशक डॉ विपिन पांडे का कहना है कि शासन से बजट की मांग की गई है। बजट आने के बाद सभी प्रशिक्षुओं को स्टाइपेंड का भुगतान कर दिया जाएगा।