मंत्री रेखा आर्या के हाथों नियुक्ति पत्र पाकर उत्साहित दिखीं आंगनबाड़ी वर्कर्स और सहायिकाएं

मंत्री रेखा आर्या के हाथों नियुक्ति पत्र पाकर उत्साहित दिखीं आंगनबाड़ी वर्कर्स और सहायिकाएं

ब्यूरो

Posted no : 19/06/2025

हरिद्वार।
प्रदेश में हुई आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं की भर्ती में चयनित महिलाओं को महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या नियुक्ति पत्र बांटे। हरिद्वार के ऋषिकुल ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में हरिद्वार समेत कुल 7 जिलों की 2258 चयनित महिलाओं को ये नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। कार्यक्रम में हरिद्वार के अलावा बागेश्वर, चमोली, चंपावत, पिथौरागढ़, उधमसिंह नगर और उत्तरकाशी जिलों से अभ्यर्थी और जनप्रतिनिधि वर्चुअली जुड़े। नियुक्ति पत्र पाने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और साहिकाएं खासी उत्साहित नजर आईं।

मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में पहली बार महिला एवं बाल विकास विभाग में इतने बड़े पैमाने पर भर्ती की गई है। उन्होंने कहा कि पारदर्शी ढंग से की गई भर्ती में 245 आंगनवाड़ी वर्कर्स और 2013 सहायिकाओं को आज नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। ये सभी महिलाएं अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर प्रदेश के विकास को गति देने में सहायता प्रदान करेंगी।

ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *