देवभूमि के साथ अब खेल भूमि भी बन रहा उत्तराखंड- महेश नेगी


ब्यूरो
Posted no : 04/10/2025
हरिद्वार।
उत्तराखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी ने हरिद्वार में प्रेस वार्ता कर कहा कि प्रदेश देवभूमि के साथ साथ खेल भूमि भी बन रहा है। भविष्य में युवाओं के लिए बेहतरीन मैदान उत्तराखंड में बनेंगे और अच्छे खिलाड़ी भी देश विदेश में अपने खेल से प्रदेश और जिले का नाम रोशन करेंगे। शनिवार को मध्य हरिद्वार स्थित होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में 38 वे राष्ट्रीय खेलों का सफल आयोजन हुआ था। प्रदेश पहले खेलकूद में पीछे रहा लेकिन अब देश विदेश में उत्तराखंड का नाम बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि हरिद्वार में हॉकी, देहरादून में शूटिंग, रुद्रपुर में साइक्लिंग, टिहरी में जल क्रीड़ा जैसे खेलों के लिए स्टेडियम हैं। जिसमें अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा सकती हैं। पिछले महीने ही हरिद्वार में राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की है। अब देहरादून में राष्ट्रीय बास्केट बॉल चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी। इस दौरान जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित नैय्यर, उपाध्यक्ष विकास तिवारी और अन्य लोग मौजूद रहे।