एक्शन: सड़क निर्माण में भ्रटाचार का आरोप, वीडीओ सस्पेंड


ब्यूरो
Posted no : 14/10/2025
हरिद्वार।
भ्रष्टाचार के खिलाफ हरिद्वार में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए ग्राम विकास अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है। लक्सर तहसील के अकौढा खुर्द गांव में एक सड़क निर्माण को लेकर भ्रष्टाचार और अनियमिता की शिकायत मिलने पर पंचायती राज विभाग ने मामले की जांच कराई थी। जांच में भ्रष्टाचार की पुष्टि होने के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी ने वीडीओ शंकरदीप को सस्पेंड कर दिया है। इस कार्रवाई से विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। डीएम मयूर दीक्षित का कहना है कि अन्य विभागों से भी तमाम निर्माण कार्यों को लेकर रिपोर्ट मांगी गई है। जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत सभी को ईमानदारी से काम करने की कड़े निर्देश दिए गए हैं।