जिले के सभी योग सेंटरों का होगा रजिस्ट्रेशन, आयुर्वेद एवं यूनानी विभाग ने शुरू की कार्यवाही, जानिए कारण

जिले के सभी योग सेंटरों का होगा रजिस्ट्रेशन, आयुर्वेद एवं यूनानी विभाग ने शुरू की कार्यवाही, जानिए कारण

ब्यूरो

Posted no : 12/09/2025

हरिद्वार।
प्रदेश में लागू हुई नई योग नीति के तहत योग और वैलनेस सेंटरों का नियमितीकरण किया जाएगा। इसके लिए हरिद्वार में जिला आयुर्वेद और यूनानी विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। विभाग जिले भर में चल रहे योग केंद्र और वैलनेस सेंटरों के संचालकों से संपर्क साधकर उन्हें योग नीति के बारे में बता रहा है। जल्द सभी योग केंद्रों को सरकार के पोर्टल पर रजिस्टर्ड किया जाएगा। इसके बाद ये सभी सेंटर नियम कायदों के दायरे में आ जाएंगे। अभी तक योग सेंटर चलाने के लिए कोई रेगुलेशन लागू नहीं होने के कारण अनियोजित ढंग से सभी योगा सेंटर चल रहे है। सरकार का उद्देश्य उत्तराखंड को योग और वैलनेस का हब बनाने और इस क्षेत्र में नए रोजगार के मौके पैदा करना है।

केंद्र संचालकों से संपर्क कर रहा विभाग

जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डा स्वस्तिक सुरेश ने जानकारी दी कि बीते योग दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई योग नीति 2025 की घोषणा की है। सरकार का उद्देश्य प्रदेश भर के योग और वैलनेस सेंटरों को मानकों के मुताबिक संचालन कराना है। इस क्षेत्र में अधिक से अधिक रोजगार उत्पन्न करना है। हरिद्वार में भी विभाग दर्जनों योग केंद्र संचालकों से संपर्क कर चुका है। जल्द नियमों के मुताबिक योग केंद्रों का रजिस्ट्रेशन शुरू कराया जाएगा।

ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *