मेलों में भीड़ नियंत्रण के लिए बनेगा एआई बेस्ड आधुनिक क्राउड कंट्रोल रूम, करीब 60 करोड़ खर्च होंगे
ब्यूरो
Posted no : 18/11/2025
हरिद्वार।
अर्ध कुंभ मेले से पहले एक बड़ा एआई बेस्ड क्राउड कंट्रोल सेंटर बनाया जाएगा। जिससे कुंभ मेले, कांवड़ मेले के अलावा साल भर हरिद्वार में होने वाले स्नान पर्वों में भीड़ नियंत्रण आसान हो सकेगा, साथ ही ट्रैफिक कंट्रोल में भी सहायता मिलेगी। योजना के मुताबिक पूरे मेला क्षेत्र में करीब 17 हजार एआई बेस्ड सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। जिनकी निगरानी कंट्रोल रूम से की जाएगी।
हर की पैड़ी के पास बने मौजूदा क्राउड कंट्रोल रूम का विस्तार कर करीब 60 करोड़ के बजट से नया आधुनिक क्राउड कंट्रोल रूम बनाया जाना है। मेला प्रशासन ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। मेला अधिकारी सोनिका ने जानकारी दी की अर्ध कुंभ मेला 2027 से पहले इस आधुनिक क्राउड कंट्रोल रूम को तैयार करने की योजना है।
