जमीन घोटाले के बाद नगर निगम में सरकार करा रही स्पेशल ऑडिट, क्या और घोटाले आएंगे सामने?


ब्यूरो
Posted no : 26/06/2025
हरिद्वार।
नगर निगम जमीन खरीद घोटाले के मामले में पूर्व नगर आयुक्त आईएएस वरुण चौधरी के कार्यकाल का स्पेशल ऑडिट कराया जा रहा है। शासन के निर्देश पर बनाई गई पांच सदस्यीय टीम नगर निगम ऑफिस में वरुण चौधरी के कार्यकाल के सभी कामों की फाइलों का बारीकी से निरीक्षण कर रही है। शासन की ऑडिट टीम की कार्यवाही के चलते नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारियों में कौतूहल बना हुआ है। माना जा रहा है कि स्पेशल ऑडिट के बाद दूसरे कामों में भी गड़बड़ सामने आ सकती है।
नगर निगम के मौजूदा नगर आयुक्त नंदन कुमार ने जानकारी दी की शासन द्वारा गठित ऑडिट टीम मंगलवार को हरिद्वार पहुंच गई है और पूर्व के कार्यकाल के सभी कामों का ऑडिट जारी है। आपको बता दें कि नगर निगम हरिद्वार के बहुचर्चित जमीन खरीद घोटाले में करीब 15 करोड़ की मार्केट वैल्यू वाली जमीन का लैंड यूज चेंज कर उसे 54 करोड़ में खरीद कर भ्रष्टाचार किया गया था।