काशीपुर पहुंचकर संत समागम में शामिल हुए मुख्यमंत्री


ब्यूरो
Posted no : 19/03/2024
काशीपुर।
मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी काशीपुर पहुंचे। यहां उन्होंने गुरुमत संत समागम में शिरकत की। इस दौरान उनके साथ बीजेपी के नैनीताल लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में सीएम ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने यूसीसी लागू किये जाने के साथ ही बनभूलपुरा में दंगाइयों के साथ हुई सख्ती का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून हाथ मे लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने कठोर नकल कानून लागू किया है। उन्होंने प्रदेश को जल्द विकसित बनाने की भी बात कही। उन्होने प्रदेश के किसानों की समस्या को भी जल्द सुलझाने की बात कही है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने लंगर में भोजन भी किया।