हादसा: तेज रफ्तार कार हाईवे पर जनरेटर से टकराई, हादसे में दो की मौत दो गंभीर घायल
ब्यूरो
Posted no : 11/12/2025
हरिद्वार।
हरिद्वार में बुधवार देर रात हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 2 गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। हादसा प्रेम नगर फ्लाईओवर पर हुआ जब रुड़की की ओर से आ रही देहरादून नंबर की तेज रफ्तार कार हाईवे पर मरम्मत कार्यों के लिए रखे जनरेटर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार कई ने कई बार पलटी खाई। इस दौरान वहां सो रहे दो मजदूर भी कार की चपेट में आ गए और कार सवार दो युवक भी घायल हो गए। हादसे की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और एंबुलेंस के जरिए घायलों को को अस्पताल भेजा गया। सीओ सिटी हरिद्वार शिशुपाल सिंह नेगी ने जानकारी दी कि इलाज के दौरान कार सवार एक युवक और घायल एक मजदूर की मौत हो गई है। दरअसल इस फ्लाईओवर पर मरम्मत और निर्माण का काम चल रहा है इसलिए इस जगह पर जनरेटर और अन्य सामानों के साथ मजदूर रुके हुए थे।
