हादसा: हाईवे पर गाड़ी से टकराया गुलदार, मौके पर हुई मौत


ब्यूरो
Posted no : 12/07/2024
देहरादून।
तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक शुक्रवार को गुलदार की मौत हो गई। घटना हरिद्वार देहरादून एनएच पर मोतीचूर की है। बताया जा रहा है शुक्रवार शाम डेढ़ साल का नर गुलदार एनएच क्रॉस कर रहा था , तभी किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में गुलदार आ गया। मौके पर पहुंची रायवाला पुलिस ने वनकर्मियों को मौके पर बुलाया। जिसके बाद वन विभाग ने गुलदार के शव को अपने कब्जे ने लिया। वन विभाग की ओर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रायवाला थाने में तहरीर दी गई है। मौके पर गुलदार के शव को देख कर लोगों की भीड़ लग गई।