हादसा: अनियंत्रित होकर नाले से टकराई श्रद्धालुओं की कार, तीन की मौत
ब्यूरो
Posted no : 27/11/2023
हादसा: अनियंत्रित होकर नाले से टकराई श्रद्धालुओं की कार, तीन की मौ
हरिद्वार।
हरिद्वार से गंगा स्नान कर लौट रही श्रद्धालुओं की कार हादसे का शिकार हो गई। जिसमें पिता पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक बुजुर्ग का अस्पताल में इलाज चल रहा है। दुर्घटना सोमवार की सुबह घटी जब गाजियाबाद से आए 4 श्रद्धालु हरिद्वार से कार्तिक पूर्णिमा का गंगा स्नान कर वापस लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार क्रिस्टल वर्ल्ड के नजदीक पहुंची तभी कार अनियंत्रित होकर एक नाले से टकरा गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। मौके पर मौजूद लोगों ने 108 एंबुलेंस और पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद घायलों को रुड़की सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने 25 वर्षीय राजन, उसके पिता 56 वर्षीय मिथिलेश और एक अन्य 22 वर्षीय आशीष को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सबको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि गंभीर रूप से घायल 67 वर्षीय मिथिलेश का अस्पताल में इलाज चल रहा है।