कूड़ा ना डालने को लेकर लिखी गई गाली वाली चेतावनी, नगर निगम में हलचल मची, जानिए मामला
ब्यूरो
Posted no : 11/01/2026
हरिद्वार।
हरिद्वार के कनखल में रविवार सुबह राहगीर दीवार पर कूड़ा ना डालने को लेकर लिखी अभद्र चेतावनी को देखकर लोग हैरत में पड़ गए। दरअसल कनखल के लाटोवाली में एक दीवार पर उस स्थान पर कूड़ा ना डालने को लेकर एक चेतावनी अभद्र भाषा में लिखी गई थी। लेकिन ताज्जुब की बात ये है कि चेतावनी नगर निगम हरिद्वार के हवाले से लिखी गई थी।

जिसके बाद इस अभद्र चेतावनी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी देर शाम नगर निगम की ओर से स्पष्ट किया गया कि ये चेतावनी नगर निगम हरिद्वार की ओर से नहीं बल्कि किसी अज्ञात के द्वारा लिखी गई है। जिसके बाद नगर आयुक्त के निर्देश पर तुरंत अभद्र भाषा वाली चेतावनी को पेंट से मिटाया गया और मामले की जांच शुरू की गई।
