हरिद्वार से अयोध्या में लिए रवाना हुई आस्था स्पेशल ट्रेन, सीएम ने दिखाई राम भक्तों को हरी झंडी

हरिद्वार से अयोध्या में लिए रवाना हुई आस्था स्पेशल ट्रेन, सीएम ने दिखाई राम भक्तों को हरी झंडी
आस्था स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते सीएम

ब्यूरो

Posted no : 29/01/2024

हरिद्वार।
हरिद्वार से अयोध्या के लिए जाने वाली आस्था स्पेशल ट्रेन सोमवार को हरिद्वार रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंचकर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बरसों के इंतजार के बाद राम मंदिर दर्शन के लिए श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह दिखा।

राम मंदिर बनेगा विश्व का आध्यात्मिक केंद्र

हरिद्वार से करीब डेढ़ हजार राम भक्तों का जत्था अयोध्या के लिए रवाना हुआ। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साधु संतों की मौजूदगी में रेलवे के द्वारा चलाई गई आस्था स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ट्रेन के रवाना होने से पहले विधि विधान से पूजा अर्चना की गई और नारियल तोड़कर तीर्थ यात्रा का शुभारंभ हुआ। राम भक्तों को मंच से संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राम मंदिर हमारी संस्कृति का आधुनिक प्रतीक बनेगा। साथ ही राम मंदिर आने वाले समय में विश्व का आध्यात्मिक केंद्र भी बनेगा।

रेलवे ने चलाई आस्था स्पेशल ट्रेन

धर्मनगरी हरिद्वार से राम की नगरी अयोध्या के लिए रवाना होने वाले राम भक्त भी खासे उत्साहित नजर आए। राम भक्त मनवीर भंडारी और रेनू पंत का कहना है कि सालों के इंतजार के बाद उन्हें भव्य राम मंदिर के दर्शन करने का मौका मिल रहा है। ये उनके लिए सौभाग्य की बात है। विश्व हिंदू परिषद की मांग पर रेलवे की ओर से स्पेशल आस्था स्पेशल ट्रेन चलाई गई है। वहीं सभी राम भक्तों को मंदिर में दर्शन करने की व्यवस्था राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कर रहा है।

जय श्री राम के जयकारों से गूंजा स्टेशन

राम की नगरी अयोध्या में राम मंदिर दर्शन के लिए डेढ़ हजार यात्रियों का जत्था जब हरिद्वार से रवाना हुआ तो पूरा स्टेशन परिसर जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठा। उत्तराखंड के बाद अन्य राज्यों से भी राम भक्त रेलवे की स्पेशल सेवा से राम मंदिर दर्शन के लिए जाएंगे।

ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *