ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार युवक, मौके पर हुई दर्दनाक मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा
ब्यूरो
Posted no : 10/01/2025
हरिद्वार।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। खड़ंजा गांव का रहने वाला 23 साल का सुमित घर से किसी काम के लिए बाइक से निकला था। लक्सर-बिजनौर स्टेट हाईवे पर सुमित एक ट्रक की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत से वहां स्थानीय लोगों और ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। मौके पर हंगामा की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। वहीं युवक की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है।