मंदिर में पूजा करने के बहाने घुसा युवक, पीतल की मूर्ति और दूसरे सामान लेकर चक्कर हुआ


ब्यूरो
Posted no : 12/10/2025
हरिद्वार।
हरिद्वार के कांगड़ी गांव स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर में एक चोर ने चोरी कर ली। चोर की ये करतूत सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। फुटेज में स्कूटी से आया चोर मंदिर में दाखिल होता है और मंदिर की परिक्रमा करने के बाद पूजा करने का नाटक करता है। थोड़ी देर बाद युवक देखते ही देखते पीतल का नाग और घंटी जैसी तमाम कीमती धातुओं के समान बैग में रखकर रफू चक्कर हो जाता है। मंदिर समिति की ओर से श्यामपुर थाने में शिकायत दी गई है। पुलिस चोर की खोजबीन में जुटी हुई है।