अफरातफरी: महिला के पीछे दौड़ा जंगली हाथी, भागकर बचाई जान
ब्यूरो
Posted no : 14/12/2025
हरिद्वार।
बीएचईएल में एक जंगली हाथी के महिला पर आक्रामक होने का वीडियो सामने आया है। हाथी जंगल से निकलकर भेल के रिहायशी इलाके में आ पहुंचा। इस दौरान कुछ लोग हाथी की वीडियो बनाने लगे। अपने आसपास लोगों की भीड़ देखकर हाथी आक्रामक हो गया और वहां से गुजर रही एक महिला की तरफ दौड़ पड़ा। इसके बाद महिला ने भी भागकर बमुश्किल अपनी जान बचाई। इस दौरान मौके पर अफरा तफरी मच गई। गनीमत रही की घटना में कोई हादसा नहीं हुआ। गौरतलब है कि भेल इलाके में भी आए दिन जंगली हाथियों की आवाजाही बनी हुई है। लोग वन विभाग से जंगली हाथियों की रोकथाम के लिए कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।
