एक किशोरी ने 20 लड़कों को बना दिया एड्स का मरीज, जानिए मामला
ब्यूरो
Posted no : 29/10/2024
रामनगर (नैनीताल)
सरकार के तमाम जागरूकता अभियानों के बाद भी लोग एड्स के प्रति सचेत नहीं हो रहे हैं। नैनीताल जिले के रामनगर में एक नाबालिक लड़की से संबंध बनाने वाले 20 लड़के एचआईवी संक्रमित पाए गए हैं। इनमें ज्यादातर युवक शादीशुदा हैं। रामनगर के गूलरघट्टी इलाके में शरीर सुस्त पड़ने और अन्य शारीरिक समस्याएं आने पर जब ये युवक इलाज के लिए पहुंचे तो लक्षणों के आधार पर इनका एचआईवी टेस्ट कराया गया। जांच में 30 में से 20 युवक एचआईवी संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 15 युवकों की पत्नियों में भी एचआईवी के लक्षण मिले हैं।
सब कैसे हो गए संक्रमित?
चिकित्सालय के एकीकृत परामर्श एवं प्रशिक्षण केंद्र की काउंसलर मनीषा खुल्बे की पूछताछ में युवकों ने एक ही बात दोहराई। उन्होंने गूलरघट्टी इलाके में एक मुस्लिम परिवार की 17 साल की नाबालिक लड़की का नाम लेते हुए बताया कि लड़की को स्मैक की लत है और जब भी उसे पैसों की जरूरत होती है तो वह क्षेत्र के लड़कों को संपर्क करके अपने पास बुलाती है। लड़के भी संबंध बनाने के लालच में उसके पास जाते हैं। काउंसलर की जांच में ये बड़ा खुलासा हुआ है। पूरे इलाके में एड्स बांटने वाली वह एक ही किशोरी है। नैनीताल जिले के रामनगर में एचआईवी संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। पिछले 1 साल में 26 नए मरीज मिल चुके हैं।