महिला को संतान पैदा होने की दवा देने का झांसा देकर तांत्रिक ने लूट ली अस्मत, जानिए मामला
ब्यूरो
Posted no : 21/12/2023
अलीगढ़।
यूपी के अलीगढ़ में एक महिला को अंधविश्वास पालना भारी पड़ा। महिला और उसके पति के अंधविश्वास का फायदा उठा कर एक तांत्रिक ने महिला को हवस का शिकार बना डाला। शादी के 11 साल बाद भी पति पत्नी की कोई संतान नहीं थी इसलिए वे महिला के इलाज के लिए तांत्रिक के पास पहुंचे थे।
अकेले में इलाज़ करने का झांसा
मामला अलीगढ़ जिले के थाना हरदुआगंज क्षेत्र की है। जहां एक व्यक्ति ने शिकायत देते हुए बताया कि उसकी शादी को 11 साल हो गए हैं लेकिन उनकी कोई संतान नहीं है। उसके किसी परिचित ने उसे एक तांत्रिक द्वारा संतान पैदा होने की दवाई दिए जाने के बारे में बताया। इसके बाद वे दोनों पति-पत्नी कमल नाम के तांत्रिक के पास पहुंचे। तांत्रिक ने उनसे मिलने के बाद उन्हें विश्वास में लिए और कहा कि इलाज के दौरान कोई तीसरा मौजूद नहीं होना चाहिए। इसलिए वह उसकी पत्नी को एकांत में ले गया और वहां उसके साथ बलात्कार को अंजाम दिया। पीड़िता के पति ने बताया कि उसकी पत्नी ने अगले दिन पूरी घटना के बारे बताया। थाने में तहरीर दिए जाने के बाद सीओ अतरौली मोहम्मद अकमल खान ने बताया कि आरोपी तांत्रिक के खिलाफ दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
मोहम्मद अकमल खान, सीओ अतरौली