चलती बाइक में अचानक लग गई आग, देखते ही देखते बन गई आग का गोला


ब्यूरो
Posted no : 05/10/2025
हरिद्वार।
हरिद्वार में एक बाइक में अचानक आग लग गई। सड़क पर चल रही बाइक देखते ही देखते आग का गोला बन गई। बाइक सवार को भी कूद कर अपनी जान बचानी पड़ी। घटना ऋषिकुल फ्लाई ओवर की है। जब विकास नाम का युवक हरिद्वार से मेरठ के लिए बाइक से रवाना हुआ था। इसके बाद अपाचे बाइक में अचानक आग लग गई। आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। गनीमत रही की बाइक में आग लगने से कोई हताहत नहीं हुआ। बाइक में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।