5 बच्चों की मां को चढ़ा इश्क का भूत, प्रेमी से करा दी पति की हत्या


ब्यूरो
Posted no : 17/07/2025
हरिद्वार।
हरिद्वार में पांच बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करा दी। सनसनीखेज मामला पथरी थाना क्षेत्र के अम्बुवाला गांव का है। 3 दिन पहले ईरिक्शा चालक 48 साल के प्रदीप का शव आम के बाग में मिला था। गहन जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। दअरसल मृतक की पत्नी रीना अपने वैवाहिक रिश्ते से खुश नहीं थी और उसका गांव के ही एक व्यक्ति सलेक में साथ इश्क चल रहा था।
जिसके बाद दोनों ने साथ रहने के लिए पति प्रदीप को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया, और मौका पाकर 13 जुलाई को प्रदीप की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी सलेक और रीना को गिरफ्तार कर लिया है। रीना की प्रदीप से दूसरी शादी हुई थी और वह पांच बच्चों की मां है। पथरी थाना इंचार्ज मनोज नौटियाल में जानकारी दी कि दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करे उन्हें कोर्ट में पेश कर दिया गया है।