महिलाओं ने कर दी नेता की धुनाई, जिला कलेक्ट्रेट में दे-चप्पल, दे-थप्पड़, जानिए मामला

महिलाओं ने कर दी नेता की धुनाई, जिला कलेक्ट्रेट में दे-चप्पल, दे-थप्पड़, जानिए मामला

ब्यूरो

Posted no : 29/12/2023

बलिया।
लोगों को नौकरी और मकान दिलाने का झांसा देकर ठगने वाले नेता को देखकर महिलाओं ने अपना आपा खो दिया और उसकी थप्पड़ों और चप्पलों से पिटाई कर दी। मामला उत्तर प्रदेश के बलिया जिले का है जहां जिला कलेक्ट्रेट में अपनी समस्या लेकर कुछ महिलाएं पहुंची थी। तभी उन्हें नौकरी और मकान दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाला स्थानीय नेता कमलेश कुमार नजर आ गया तो महिलाएं उस पर झपट पड़ी और कमलेश पर ताबड़तोड़ थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

भागने लगा नेता, तो पकड़ कर पीटा

महिलाओं से पिट रहे नेता ने वहां से भागने की भी कोशिश की लेकिन महिलाओं के गुस्से और पब्लिक के सामने उसकी एक न चली और उसकी जमकर धुनाई हुई। हालांकि बाद में पहुंचे पुलिसकर्मियों ने मारपीट को शांत कराया। पीड़ित महिला का कहना है कि कमलेश लोगों को नौकरी और मकान दिलाने के नाम पर उनसे ठगी करता है। कमलेश ने कई लोगों से लाखों रुपए ले रखे हैं जबकि वापस करने के नाम पर वह टालमटोल करता रहता है। जबकि स्थानीय नेता कमलेश कुमार का कहना है कि उसकी छवि खराब करने के लिए बेवजह हंगामा किया गया है।

सीमा, पीड़ित महिला 

ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *