मंदिर में मची भगदड़, हादसे में 8 की मौत 30 घायल, मुख्यमंत्री ने अस्पताल पहुंचकर जाना घायलों का हाल

मंदिर में मची भगदड़, हादसे में 8 की मौत 30 घायल, मुख्यमंत्री ने अस्पताल पहुंचकर जाना घायलों का हाल

ब्यूरो

Posted no : 27/07/2025

 

देहरादून।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हरिद्वार के जिला चिकित्सालय और एम्स ऋषिकेश पहुंचकर मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुए हादसे में घायल श्रद्धालुओं का हालचाल जाना।

मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों से घायलों की स्वास्थ्य स्थिति की विस्तृत जानकारी प्राप्त की और उनके समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को भी आवश्यक सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ।

मुख्यमंत्री ने सभी घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि राज्य सरकार इस दुःखद घटना से प्रभावित प्रत्येक व्यक्ति और शोकाकुल परिजनों के साथ साथ खड़ी है। उन्होंने आश्वस्त किया कि घायलों के इलाज एवं परिजनों को हरसंभव सहायता प्रदान करने में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

हादसे में 8 की मौत, 30 घायल

गौरतलब है कि रविवार को हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भीड़ के बीच अचानक मच गई। जिसमें कुल आठ लोगों की मौत हो गई और 30 लोग घायल हैं। घायलों का जिला अस्पताल हरिद्वार और एम्स ऋषिकेश में इलाज चल रहा है जबकि मृतकों का पोस्टमार्टम कर उनके शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है। भगदड़ के पीछे बिजली का करंट फैलने की अफवाह बताई जा रही है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर मामले की मजिस्ट्रियल जांच शुरू कर दी गई है। हरिद्वार के डीएम मयूर दीक्षित ने एसडीएम जितेंद्र कुमार को जांच सौंपी है। जिसकी रिपोर्ट 15 दिनों के भीतर दी जानी है।

ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *