नाबालिक लड़की से रेप के मामले में 6 लोग गिरफ्तार, 3 ब्लैकमेलिंग के आरोप ने पकड़े गए
ब्यूरो
Posted no : 22/02/2024
हरिद्वार।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र में नाबालिक लड़की के साथ रेप के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से तीन को दुष्कर्म के आरोप में जबकि लड़की के चाचा समेत 3 को निर्दोष लोगों को फंसाने की साजिश और ब्लैकमेलिंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
18 फरवरी को लक्सर कोतवाली में नाबालिक लड़की से रेप के मामले में आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस की जांच में सामने आया की लड़की का मुंह बोले चाचा ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर मौके का फायदा उठाते हुए अपनी रंजिश निकालने के लिए मुख्य आरोपियों के साथ अन्य लोगों को नामजद करने के लिए भी लड़की को बरगलाया था। पुलिस की जांच में सच्चाई सामने आने पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है मामले की जांच जारी है।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने जानकारी दी की मामला काफी संवेदनशील था इसीलिए टीम को बारीकी से सभी पहलुओं पर जांच करने के निर्देश दिए गए थे। दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।