ईंट के भट्टे में दीवार गिरी, 6 मजदूरों की दबकर मौत
ब्यूरो
Posted no : 26/12/2023
हरिद्वार।
मंगलौर के लहबोली गांव में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से 6 मजदूर और मवेशी दब कर मर गए। हादसे में दो लोग घायल है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने जेसीबी की मदद से मलबे को हटाया। इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई और चीख पुकार मची रही। बताया जा रहा है कि ईंट के भट्टे में आठ मजदूर काम कर रहे थे। अचानक भट्टे पर बनी ईंट की दीवार भर भराकर गिर गई। सूचना मिलते ही एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह और मंगलौर सीओ बहादुर सिंह चौहान भी घटना स्थल पहुंचे। जेसीबी की मदद से मलबे को हटाने का काम शुरू किया गया। घंटो की मशक्कत के बाद 6 मृतकों के शवों को मलबे से बाहर निकाला गया।
मृतकों के परिजनों को मुआवजा, हादसे की जांच
हरिद्वार के डीएम और एसएसपी ने मौके पर जाकर राहत बचाव के कामों की मॉनिटरिंग की। डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दे दिए हैं। वहीं सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपए में मुआवजे का ऐलान किया गया है।