5 साल के बच्चे की गला दबाकर हत्या, पास की झोपड़ी में मिला शव


ब्यूरो
Posted no : 10/12/2023
हरिद्वार।
हरिद्वार नगर कोतवाली क्षेत्र के चमगादड़ टापू में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले 5 साल के बच्चे का शव मिला है। बच्चा शुक्रवार से लापता था। उसका शव अपनी झोपड़ी से कुछ ही दूरी पर बनी दूसरी झुग्गी के अंदर मिला। शव के गले में चुन्नी बंधी हुई थी और उसके हाथों को चूहों ने भी कुतर रखा था। अंदेशा जताया जा रहा है कि बच्चे की गला घोंटकर हत्या की गई है। बच्चे का परिवार यूपी के हरदोई का रहने वाला है। कुछ ही दिनों पहले परिवार हरिद्वार आया था और उसके पिता यहां रिक्शा चला कर गुजर गुजर कर रहे थे। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
शनिवार देर शाम शव मिलने की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कुछ देर बाद एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल भी एसपी सिटी और सीओ सिटी के साथ घटना का जायजा लेने पहुंचे। एसएसपी का कहना है कि पुलिस को सभी पहलुओं पर जांच करने के निर्देश दिए गए हैं जल्द से जल्द हत्या के कारणों का पता लगाकर आरोपी को भी गिरफ्तार किया जाएगा।