19 साल की लड़की निकली हत्याकांड की मास्टरमाइंड, युवक को ब्लैकमेल किया और करा दी दादी की हत्या


ब्यूरो
Posted no : 16/05/2024
हरिद्वार।
ज्वालापुर में मौहल्ला चाकलान में दो दिन पहले हुए बुजुर्ग महिला के हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। बुजुर्ग महिला की हत्या और किसी ने नहीं बल्कि उसकी पोती ने कराई थी। 19 साल की 12वीं क्लास में पढ़ने वाली लड़की को दादी का रोक-टोक करना पसंद नहीं था। इसलिए उसने अपने बॉयफ्रेंड के दोस्त के हाथों अपनी 63 साल की दादी अर्चना शर्मा की हत्या करवा दी।
पोती ने कराई दादी की हत्या
मंगलवार को हत्याकांड को उस वक्त अंजाम दिया गया जब पूरा परिवार घर से बाहर था और अर्चना शर्मा घर में अकेली थी। पहले से की गई प्लानिंग के तहत उदित झा नाम का युवक मौहल्ला चकलान स्थित महिला के घर पर पहुंचा और अर्चना शर्मा से उनके पोते का दोस्त होने की बात कह कर घर में दाखिल हो गया। उदित ने अर्चना शर्मा से पीने के लिए पानी मांगा। अर्चना शर्मा उदित को फ्रिज से पानी निकाल कर देने लगी इतने में उदित ने अपने साथ लेकर आए हथौड़े से अर्चना शर्मा के सिर और चेहरे पर कई वार किए और निर्ममता से हत्या कर फरार हो गया। मंगलवार की दोपहर परिवार के वापस लौटने पर महिला का शव लघुहान हालत में मिला था।
प्राइवेट वीडियो वायरल करने की धमकी
दिनदहाड़े हुए हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी मच गई। पुलिस ने भी सभी एंगल पर जांच शुरू की। कई सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पुलिस को गली में एक संदिग्ध युवक आवाजाही करता हुआ नजर आया। युवक को चिन्हित कर पकड़ा गया सख्ती से पूछताछ करने पर युवक ने भी चौंकाने वाला खुलासा किया। गिरफ्तार किए गए हत्यारोपी उदित झा ने बताया कि मृतक की पोती उसका बॉयफ्रेंड अनुराग और खुद (उदित) की और उदित की गर्लफ्रेंड चारों आपस में दोस्त हैं। कुछ समय पहले मृतका की पोती ने उससे कहा था कि तुम्हारी और तुम्हारी गर्लफ्रेंड की प्राइवेट वीडियो मेरे पास है। तुम मेरी दादी को रास्ते से हटा दो अगर ऐसा नहीं करते हो तो तुम्हारी वीडियो वायरल कर दी जायेंगी। तब से बुजुर्ग महिला की हत्या के लिए लड़की लगातार प्लानिंग कर रही थी और मंगलवार को अर्चना शर्मा के घर में अकेले होने की जानकारी भी मास्टरमाइंड लड़की नहीं दी थी।
चैट से हो सकते हैं कई खुलासे
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बृहस्पतिवार को ज्वालापुर कोतवाली में पूरे हत्याकांड का खुलासा किया। एसएसपी ने बताया कि दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा जा रहा है। वहीं दोनों के व्हाट्सएप और अन्य जरिए से की गई चैट को भी रिकवर करने की कोशिश की जा रही है। ताकि घटना से जुड़े तभी तथ्य सामने आ सकें। तथ्य सामने आने के बाद कोई अन्य व्यक्ति भी हत्याकांड में शामिल पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।