हरकी पैड़ी पर खेली गई दूध से होली, मुल्तान जोत लेकर पहुंचे सैकड़ो श्रद्धालु


ब्यूरो
Posted no : 03/08/2025
हरिद्वार।
हरकी पैड़ी पर मुल्तान जोत महोत्सव मनाया गया। 115 वे मुल्तान जोत महोत्सव में हर साल की तरह हर की पैड़ी पर सैकड़ो श्रद्धालुओं ने दूध की होली खेली। इस दौरान श्रद्धालु पिचकारियों से एक दूसरे पर दूध और गंगाजल डालते हुए नजर आए। श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ हर हर गंगे के जयकारे लगाए और धूमधाम से मुल्तान जोत महोत्सव मनाया। अखिल भारतीय मुल्तान संगठन के अध्यक्ष महेंद्र नागपाल ने बताया कि बंटवारे से पहले साल 1911 में पाकिस्तान के मुल्तान शहर से रूपचंद नाम के एक भक्त ने भाईचारे और शांति की कामना के लिए हर की पैड़ी तक पैदल पहुंचकर गंगा ने जोत अर्पित की थी। इसके बाद से लगातार ये परंपरा जारी है। रविवार शाम को शोभायात्रा निकालकर मां गंगा को जोत अर्पित की जाएगी। मुल्तान जोत महोत्सव में हर साल पंजाब, दिल्ली, हरियाणा समेत कई राज्यों के श्रद्धालु शामिल होते हैं।