सुप्रीम कोर्ट की रामदेव को फटकार, कहा विज्ञापन जितने साइज का छपवाएं माफी नामा
ब्यूरो
Posted no : 23/04/2024
नई दिल्ली।
भ्रामक विज्ञापन पर कोर्ट की अवमानना का मामला स्वामी रामदेव का पीछा नहीं छोड़ रहा है। आज सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर पतंजलि और स्वामी रामदेव को फटकार लगाते हुए बिना शर्त माफी मांगने के लिए कहा।
सुनवाई के दौरान स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण कोर्ट में मौजूद रहे। इस दौरान पतंजलि के वकील की ओर से बताया गया कि पतंजलि की ओर से देश भर के 67 समाचार पत्रों में माफी नामा प्रकाशित कराया गया था। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि क्या आपका माफी नामा आपके उत्पादों के आकार के बराबर था। सुप्रीम कोर्ट ने रामदेव को सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के निर्देश दिए। मामले की अगली सुनवाई 30 अप्रैल को निर्धारित की गई है।