खटीमा की जनता को मुख्यमंत्री की सौगात, 33 करोड़ की 9 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

खटीमा की जनता को मुख्यमंत्री की सौगात, 33 करोड़ की 9 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

ब्यूरो

Posted no : 14/01/2026

खटीमा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को खटीमा में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए ₹33 करोड़ 36 लाख 49 हजार की नौ विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें जिला विकास प्राधिकरण द्वारा ₹11 करोड़ 27 लाख 50 हजार की धनराशि से नवनिर्मित हाईटेक महाराणा प्रताप बस स्टेशन भी शामिल है।

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि नानकमत्ता में बाला जी मंदिर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। नानकमत्ता विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ब्राह्मदेव मंदिर लोहिया पुल खटीमा में सौंदर्यीकरण और पुनःनिर्माण कार्य किया जाएगा। देवभूमि धर्मशाला में कक्ष, हॉल एवं सौंदर्यीकरण कार्य किया जाएगा। सोनूखरी – किशनपुर – बरकीडांडी – कैथुला – टुकड़ी मार्ग का हॉटमिक्स सड़क का कार्य किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने हाईटेक महाराणा प्रताप बस स्टेशन, नगर पालिका के वार्ड नंबर सात व आठ में ₹48.45 लाख की धनराशि से निर्मित पेयजल नलकूप, ओवर हेड टैंक, पाइप लाइन कार्यों, विधानसभा क्षेत्र नानकमत्ता के अंतर्गत ₹490.21 लाख की धनराशि से राजस्व निरीक्षक व उपनिरीक्षक के आवासीय भवनों व ₹359.91 लाख की लागत से उपनिरीक्षकों के कार्यालय भवनों, खटीमा में ग्राम मझोला में झील से लेकर पॉलिगंज की ओर ₹225.62 लाख लागत से नाला निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया।

खटीमा क्षेत्र में ₹499.65 लाख की लागत से 300 नग हैंडपम्प स्थापना कार्य, ₹29.65 लाख की लागत से खटीमा के नवनिर्मित बस अड्डे में महाराणा प्रताप द्वार निर्माण, ₹24.50 लाख की लागत से खटीमा में हाईटेक शौचालय निर्माण एवं ₹95 लाख की लागत से थारू इंटर कॉलेज खटीमा का पुनःनिर्माण कार्य का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री ने किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मकर संक्रांति और घुघुतिया पर्व के पावन अवसर पर ₹11 करोड़ से अधिक की लागत से निर्मित हाईटेक बस स्टैंड का शुभारंभ हो रहा है, जो पूरे क्षेत्र के लिए हर्ष का विषय है। नवनिर्मित बस स्टैंड क्षेत्र की परिवहन व्यवस्था को और अधिक सुगम और सुव्यवस्थित बनाएगा, साथ ही स्थानीय व्यापार, पर्यटन और रोज़गार के नए अवसर सृजित कर क्षेत्र के विकास को भी गति प्रदान करेगा।

ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *