अलग-अलग जगहों पर हुए दो सड़क हादसों में तीन की दर्दनाक मौत
ब्यूरो
Posted no : 02/01/2026
लक्सर।
हरिद्वार जिले के लक्सर में बृहस्पतिवार रात दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। एक हादसा कुआंखेड़ा गांव के पास हुआ जहां एक एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर से 50 साल के धूम सिंह की मौके पर मौत हो गई। दूसरा हादसा लक्सर-रुड़की रोड पर डौसनी फ्लाईओवर पर हुआ। जहां एक स्कूटी अनियंत्रित हेकर नीचे गिर गई। जिसमें स्कूटी सवार मिंटू और शिवम गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
