ड्रिंक एंड ड्राइव और हुड़दंग करने वालों से सख्ती से निपटेगी पुलिस
ब्यूरो
Posted no : 30/12/2025
हरिद्वार।
नए साल का जश्न मनाने के नाम पर हुड़दंग करने वालों से हरिद्वार पुलिस सख्ती से निपटेगी। 31 दिसंबर की रात के लिए पुलिस ने खास व्यवस्था और रूट प्लान बना लिया है। नए साल की पूर्व संध्या पर सभी थाना पुलिस और अन्य पुलिसकर्मियों को चौकन्ना रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालों पर पुलिस का खास फोकस रहेगा। वहीं महिला सुरक्षा के लिए भी महिला चेतक टीम तैनात की जाएंगी। एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह का कहना है कि नए साल के सेलिब्रेशन के नाम पर हुड़दंग ना हो और कानून व्यवस्था ना बिगड़े इसके लिए पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्था की है। सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस की टीम गश्त पर रहेगी। साथ ही मुख्य चौक चौराहों पर ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।
