अतिक्रमण पर सख्ती, हरिद्वार में कुंभ मेला प्रशासन ने हटाई कई दुकानें
ब्यूरो
Posted no : 26/12/2025
हरिद्वार।
हरिद्वार में कुंभ मेले की तैयारी के बीच कुंभ मेला प्रशासन के अधिकारी अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। शुक्रवार को अधिकारियों की टीम ने कांगड़ा घाट, पंतद्वीप और संजय पुल पर फड़ लगाकर सामान बेचने वाले कई दुकानदारों पर कार्रवाई की। अधिकारियों की टीम ने इस क्षेत्र से कई स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण हटाए। आपको बता दें कि हर की पैड़ी और उसके आसपास के तमाम घाटों पर अतिक्रमण बड़ी समस्या है। बार-बार अतिक्रमण हटाए जाने के बाद भी फड़ और छोटी दुकान लगाने वाले दुकानदार वापस लौट आते हैं और दुकानें सज जाती हैं।
