जंगली हाथियों का उत्पात, फसलों को पहुंचाया नुकसान, किसानों में रोष
ब्यूरो
Posted no : 17/12/2025
हरिद्वार।
हरिद्वार के कई ग्रामीण इलाकों में जंगली हाथियों का आतंक है। आए दिन हाथी किसने की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। मंगलवार को घने कोहरे के बीच दो जंगली हाथी बिशनपुर कुंडी गांव से सटे खेतों में घुस आए। हाथियों को देखकर आसपास के किसानों में अफरा तफरी मच गई। काफी देर तक हाथी गन्ने के खेतों में चहलकदमी करते रहे। इस दौरान हाथियों ने गन्ने की फसल को चट कर दिया और खेत में घुसकर फसलों को रौंद डाला। इसके बाद ग्रामीण एकत्रित हुए और शोर शराबा कर हाथियों को भगाने का प्रयास किया। काफी देर तक मशक्कत करने के बाद हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा गया। आपको बता दें कि बीते दिन भी हाथियों ने पथरी क्षेत्र में फसलों को नुकसान पहुंचाया था। रोजाना नुकसान पहुंचा रहे हाथियों की समस्या से किसानों में वन विभाग के प्रति नाराजगी है।
