जंगली हाथियों को आबादी में आने से रोकेगी ‘एलीफेंट प्रूफ ट्रेंच’ जानिए क्या है प्लानिंग
ब्यूरो
Posted no : 13/12/2025
हरिद्वार।
हरिद्वार के आबादी क्षेत्र में जंगली हाथी लगातार घुसते नजर आ रहे हैं। शनिवार सुबह मिसरपुर में भी दो जंगली हाथी रिहायशी कॉलोनी में चहल कदमी करते हुए नजर आए। घरों के बाहर विशालकाय हाथी को गुजरते देख लोगों में अपरा तफरी मच गई। उधर वन विभाग आगामी कुंभ मेले से पहले इन इलाकों में हाथियों की आवाजाही रोकने के लिए एक एलीफेंट प्रूफ ट्रंच यानी हाथी को रोकने के लिए खाई बनाने जा रहा है।
डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध का कहना है कि योजना का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है। योजना के मुताबिक ज्यादा प्रभावित इलाकों में करीब 8 किलोमीटर की खाई बनाई जाएगी साथ ही सोलर फेंसिंग भी की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में हाथी लगातार पहुंचकर किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं जिससे किसानों में भी वन विभाग के खिलाफ नाराजगी बनी हुई है।
स्वप्निल अनिरुद्ध, डीएफओ, हरिद्वार
