गाड़ी में हूटर और लाल बत्ती लगाकर हवा बाजी करना युवक को बड़ा भारी, पुलिस ने की ये कार्रवाई
ब्यूरो
Posted no : 13/11/2025
हरिद्वार।
हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में गाड़ी में हूटर और लाल बत्ती लगाकर घूमना एक युवक को भारी पड़ गया। यहां किर्बी चौक पर चेकिंग कर रही सिडकुल थाना पुलिस ने हूटर बजाती आ रही ब्लैक स्कॉर्पियो कार को रोका, जिसमें एक युवक सवार था। युवक से जब गाड़ी और हूटर के बारे में जानकारी ली गई तो वह कोई जवाब नहीं दे सका। जिसके बाद पुलिस ने हवा बाजी कर रहे शिवम नाम के युवक को फटकार लगाई और गाड़ी को सीज कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक अपनी ब्लैक स्कॉर्पियो में पुलिस की लाल-नीली बत्ती और हूटर लगाकर काफी लंबे समय से घूम रहा था और हूटर भीड़भाड़ में हूटर बजाकर हवा बाजी करता था।
सिडकुल थाना इंचार्ज नितेश शर्मा ने बताया कि किर्बी चौक पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोडिफाइड स्कॉर्पियो कार को रोका गया। इस कार में हूटर और लाल नीली बत्ती लगाई हुई थी। जिसके बाद मोटर व्हीकल एक्ट के तहत गाड़ी को सीज किया गया है।
