हरिद्वार में होगा देवभूमि रजत उत्सव, तैयारियां जारी, डीएम ने किया निरीक्षण
ब्यूरो
Posted no : 29/10/2025
हरिद्वार।
राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने पर प्रदेश भर में देवभूमि रजत उत्सव आयोजित किए जाएंगे। जिसकी शुरुआत धर्मनगरी हरिद्वार से होगी। बृहस्पतिवार से हरिद्वार के रोड़ी बेलवाला मैदान में तीन दिवसीय देवभूमि रजत उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है। रजत उत्सव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी प्रतिभाग करने पहुंचेंगे। सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के द्वारा आयोजित रजत उत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, रंगारंग कार्यक्रम और उत्तराखंड की संस्कृतियों की झलक देखने को मिलेगी। हरिद्वार के डीएम मयूर दीक्षित ने बुधवार को कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारी का जायजा लिया और तैयारी में जुटे अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
