शहीद स्मरण समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री, कई परियोजनाओं की दी जनता को सौगात

शहीद स्मरण समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री, कई परियोजनाओं की दी जनता को सौगात

ब्यूरो

Posted no : 26/10/2025

पौड़ी गढ़वाल।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को पौड़ी गढ़वाल जनपद में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज रिखणीखाल में आयोजित शहीद स्मरण समारोह में प्रतिभाग किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने ₹102.82 करोड़ लागत की 11 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें ₹56.58 करोड़ की लागत की 6 योजनाओं का लोकार्पण तथा ₹ 46.24 करोड़ लागत की 5 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने राजकीय इंटर कॉलेज रिखणीखाल का नाम गुणानंद के नाम पर रखने, विकास खण्ड रिखणीखाल में दलमोटा से बल्ली तक का मिलान कार्य करने, विकास खण्ड रिखणीखाल में प्रेक्षागृह का निर्माण करने, विकास खण्ड रिखणीखाल में लो०नि०वि० अतिथि गृह और हेलीपैड निर्माण कार्य, विकास खण्ड जयहरीखाल के न्याय पंचायत मेरूड़ा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना, विकास खण्ड रिखणीखाल के मंदाल नदी से नौदानू में पम्पिंग योजना निर्माण, विकास खण्ड जयहरीखाल में पशु सेवा केन्द्र सिलवाड़, जयहरीखाल पशु चिकित्सालय का उच्चीकरण, विकास खण्ड रिखणीखाल में मन्दाल नदी पर बाढ़ सुरक्षा कार्य, चौलूडांडा पम्पिंग योजना निर्माण, विकास खण्ड नैनीडांडा के भौन में पम्पिंग योजना का निर्माण, विकास खण्ड नैनीडांडा के अन्तर्गत दिगोलीखाल पम्पिंग योजना का निर्माण, विकास खण्ड द्वारीखाल में सिमडी- कंडली मोटर मार्ग के प्रथम बैंड से सेरा फरसैंगाल तक मोटर मार्ग का निर्माण, विकास खण्ड रिखणीखाल में कठवाडा-खनसुली-खनेताखाल मोटर मार्ग से ढाबखाल-बुलेखा मोटर मार्ग तक मिलान कार्य, विकास खण्ड रिखणीखाल में लेकुल नाड़-मज्याड़ी मोटर मार्ग का निर्माण कार्य, रिखणीखाल कोटडीसैंण के समीप ग्राम पैयागड़ी रजवी-मल्ला विटे मोटर मार्ग का निर्माण, विकास खण्ड रिखणीखाल में किल्यौखाल से सुन्द्रोली तक मोटर मार्ग का निर्माण कार्य, विकास खण्ड रिखणीखाल में नावे तल्ली में भाग दो का कार्य, देवियोखाल बाजार से मैवणी तक सम्पर्क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुधार कार्य, विकास खण्ड रिखणीखाल के अंतर्गत पाणीसैंण-डबराड़-बूथानगर मोटर मार्ग का निर्माण, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रिखणीखाल में डॉक्टरों की नियुक्ति तथा विकास खण्ड रिखणीखाल के अंतर्गत अमर शहीदों के नाम पर स्थानीय मोटर मार्गों के नाम करने की घोषणाएं की।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने स्टॉल में जाकर ओखली में धान की कुटाई की। साथ ही सिलबट्टे पर चटनी पीसने और मट्ठा बिलोने की गतिविधियों में सहभागिता की। उन्होंने स्थानीय उत्पादों की जानकारी लेते हुए कहा कि आज देश-दुनिया में पहाड़ी उत्पादों की मांग निरंतर बढ़ रही है। उन्होंने स्थानीय लोगों से स्वरोजगार अपनाकर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने का आह्वान किया।

ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *