हरिद्वार के नए मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्र ने संभाला चार्ज, बताई प्राथमिकताएं


ब्यूरो
Posted no : 15/10/2025
हरिद्वार।
सीनियर पीसीएस अधिकारी ललित नारायण मिश्र ने सीडीओ हरिद्वार का चार्ज संभाल लिया है। इस दौरान विकास भवन के तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों ने सीडीओ का स्वागत किया और शुभकामनाएं दी। बुधवार को सीडीओ ललित नारायण मिश्र ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम मयूर दीक्षित से भी मुलाकात की।
गौरतलब है कि सीनियर पीसीएस अधिकारी ललित नारायण मिश्र हरिद्वार जिले में पहले भी कई अहम पदों पर रह चुके हैं। जिनमें एडीएम वित्त एवं राजस्व, सचिव एचआरडीए, नगर आयुक्त नगर निगम और इसके अलावा कुंभ मेला 2021 में अपर मेला अधिकारी जैसी अहम जिम्मेदारियां शामिल है।
विकास योजनाओं को धरातल पर उतारना प्राथमिकता
सीडीओ ललित नारायण मिश्र ने कहा कि सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकास योजनाओं को आगे बढ़ाने पर उनका फोकस रहेगा। वहीं यूसीसी के रजिस्ट्रेशन को भी तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा। तमाम एनजीओ और अन्य सामाजिक संगठनों के सहयोग से जन जागरूकता बढ़ाते हुए सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया जाएगा।