गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी में फिर बदले गए कुलपति, हाई कोर्ट के आदेश पर प्रोफेसर हेमलता को चार्ज


ब्यूरो
Posted no : 05/09/2025
हरिद्वार।
गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में कुलपति की कुर्सी को लेकर खींचतान जारी है। नैनीताल हाई कोर्ट ने आर्य प्रतिनिधि सभाओं की ओर से नियुक्त किए गए कुलपति प्रोफेसर प्रभात कुमार को हटाकर पूर्व कुलपति प्रोफेसर हेमलता को कार्यवाहक कुलपति बनाए जाने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद प्रोफेसर हेमलता के पक्ष में पिछले दो महीनों से धरने पर बैठे कर्मचारियों ने भी अपना धरना खत्म कर दिया है। हाई कोर्ट का फैसला आने के बाद कर्मचारियों ने प्रोफेसर हेमलता का स्वागत किया। जल्द ही प्रोफेसर हेमलता को कुलपति का चार्ज दिलाया जाएगा। विश्वविद्यालय के स्थाई कुलपति की नियुक्ति तक प्रोफेसर हेमलता कुलपति का चार्ज संभालेंगी।