यूएस नगर के नानकमत्ता पहुंचे मुख्यमंत्री, बांध और आसपास के इलाकों का किया निरीक्षण

यूएस नगर के नानकमत्ता पहुंचे मुख्यमंत्री, बांध और आसपास के इलाकों का किया निरीक्षण

ब्यूरो

Posted no : 31/08/2025

उधमसिंह नगर।
उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को नानकमत्ता पहुँचे, जहाँ उन्होंने मानसून के दृष्टिगत नानकसागर बांध और आसपास के क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिशासी अभियंता से बांध की स्थिति, जलस्तर, बाढ़ नियंत्रण की तैयारियों तथा सुरक्षा उपायों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि मानसून काल में हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना आवश्यक है ताकि किसी भी प्रकार से जनजीवन प्रभावित न हो।

मुख्यमंत्री ने नानकसागर स्थित कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाँध एवं जल निकासी की स्थिति पर लगातार कड़ी नजर रखी जाए। उन्होंने जिलाधिकारी एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपदा प्रबंधन की दृष्टि से समय रहते सभी आवश्यक कदम उठाए जाएँ तथा संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी व्यवस्था और मजबूत की जाए।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि मानसून के दौरान किसी भी तरह की आपदा की स्थिति से जनता को सुरक्षित रखा जाए। इसके लिए सभी विभाग समन्वय बनाकर त्वरित कार्यवाही करें। उन्होंने अधिकारियों को जनता को समय-समय पर सटीक जानकारी उपलब्ध कराने, अलर्ट जारी करने और आवश्यक संसाधन पहले से उपलब्ध रखने के निर्देश दिए।

ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *