कुत्ते पर झपट पड़ा गुलदार, बाल बाल बच्चा कुत्ता, वीडियो देख दहशत में लोग


ब्यूरो
Posted no : 28/08/2025
हरिद्वार।
हरिद्वार में एक कुत्ते पर गुलदार के हमले की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। बुधवार का ये वीडियो हरिद्वार के खड़खड़ी इलाके में स्थित एक होटल के बाहर का बताया जा रहा है। जिसमें एक कुत्ता गमलों के पास खड़ा हुआ नजर आ था है। तभी गमलों के पीछे से दबे पांव आया एक गुलदार कुत्ते पर झपट पड़ा। हालांकि गुलदार कुत्ते को दबोच नहीं सका और कुत्ते की जान बच गई। गौरतलब है इस इलाके में जंगली हाथी और जंगली जीव अक्सर नजर आते रहते हैं। रिहायशी इलाके में गुलदार की दस्तक से लोगों में दहशत है।