चलती कार में अचानक लग गई आग, हाईवे पर मची अफरा तफरी, जानिए कहां का मामला


ब्यूरो
Posted no : 13/08/2025
हरिद्वार।
हाईवे पर चलती एक कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कर आग का गोला बन गई। घटना हरिद्वार रुड़की के बीच हाईवे पर स्थित क्रिस्टल वर्ल्ड के पास की है। जहां दिल्ली नंबर की फोर्ड फिगो कार हरिद्वार की ओर आ रही थी। इस दौरान कार में अचानक आग लग गई। कार में आग लगती देख कर सवारों ने भाग कर अपनी जान बचाई। इसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया। फायर ब्रिगेड ने कार में लगी आग को बुझाया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। कार में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।