HRDA स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में फ्री ट्रेनिंग के लिए ट्रायल जारी, चुने जाएंगे कुल सौ खिलाड़ी


ब्यूरो
Posted no : 28/07/2025
हरिद्वार।
निम्न आय वर्ग के परिवारों के बच्चों की प्रतिभा को धार देने के लिए एचआरडीए के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स ने ईडब्ल्यूएस स्कॉलरशिप
योजना के तहत एक बार फिर ट्रायल शुरू कर दिए हैं। क्रिकेट बैडमिंटन और फुटबॉल की फ्री ट्रेनिंग के लिए स्कूली बच्चों का ट्रायल चल रहा है। तीनों खेलों में फ्री ट्रेनिंग पाने के लिए डेढ़ सौ से ज्यादा बच्चे ट्रायल का हिस्सा बन रहे हैं। स्पोर्ट्स स्टेडियम और स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में चल रहा ये ट्रायल दूसरे चरण का है। इससे पहले एक चरण का ट्रायल कर 25 खिलाड़ियों का चयन किया जा चुका है, जिनकी ट्रेनिंग चल रही है।
ग्रामीण इलाकों से भी पहुंच रहे बच्चे
क्रिकेट के मैदान में छोटे बच्चे अपने सिलेक्शन के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं। इन छात्रों का कहना है कि विभिन्न माध्यमों से उन्हें स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के द्वारा चलाई जा रही ईडब्ल्यूएस फ्री ट्रेनिंग के बारे में जानकारी मिली। उन्हें उम्मीद है कि फ्री ट्रेनिंग में उनका चयन होगा और वे अपने खेल को बेहतर बना सकेंगे। ये बच्चे सिर्फ शहरी क्षेत्र से ही नहीं बल्कि ग्रामीण इलाकों से भी टेस्ट देने पहुंच रहे हैं। क्रिकेट के कोच भी बारीकी से इन खिलाड़ियों का परीक्षण कर रहे हैं। बोलिंग, बैटिंग की एक्यूरेसी की जांच और हर प्वाइंट को नोट कर मार्किंग की जा रही है। जिसके आधार पर मेरिट सूची तैयार होगी और छात्रों का चयन किया जाएगा। क्रिकेट सीनियर कोच शुभेंदु का कहना है कि पहले के चयनित खिलाड़ी बेहतर ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। वहीं ट्रायल के दूसरे चरण में पहुंचे बच्चे भी प्रतिभाशाली है।
सौ बच्चों के चयन का टारगेट
स्टेडियम में चल रहे ट्रायल पर हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह भी नजर बनाए हुए हैं। अंशुल सिंह का कहना है कि साल के अंत तक निःशुल्क ट्रेनिंग के लिए कुल 100 बच्चों का चयन किया जाना है। साथ ही उन्होंने बताया कि प्राधिकरण का उद्देश्य मुनाफा कमाना नहीं बल्कि खेल प्रतिभाओं को विकसित करना और निखार देना है। अंशुल सिंह ने जानकारी दी कि भविष्य में भल्ला क्रिकेट स्टेडियम में रणजी और दूसरे बड़े मैच आयोजित करने की योजना है। जिसके चलते कई बड़े स्टार प्लेयर यहां आएंगे। जिन्हें अपने बीच पाकर हमारे खिलाड़ी भी प्रोत्साहित होंगे।