हरिद्वार में शिव भक्तों का सैलाब, अभी तक 3 करोड़ पर हुई कावड़ियों की संख्या


ब्यूरो
Posted no : 20/07/2025
हरिद्वार।
हरिद्वार में चल रहे कांवड़ मेले में कांवड़ियों का सैलाब उमड़ रहा है। प्रशासन के आंकड़ों के मुताबिक रविवार शाम तक 3 करोड़ से ज्यादा शिव भक्त कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल भरकर रवाना हो चुके हैं। हरिद्वार के सभी मैदान और पार्किंग डाक कावड़ों के वाहनों से भरे पड़े हैं। अगले दो दिनों तक हरिद्वार में डाक कांवड़ों का शोर रहेगा। हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश से डाक कावड़ों के ट्रक और दूसरे वाहन हरिद्वार की ओर रुख कर रहे हैं। जिससे हाईवे पर कई किलोमीटर की कतारे लगी हुई है। मेले के अंतिम चरण में प्रशासन के अधिकारी भी हर तरफ नजर बनाए हुए हैं।