कांवड़ पटरी मार्ग धंसा, वीसी अंशुल सिंह के नेतृत्व में युद्ध स्तर पर हुआ मरम्मत का काम, देर रात रोड चालू


ब्यूरो
Posted no : 18/07/2025
हरिद्वार।
हरिद्वार में कांवड़ पटरी की रोड अचानक धंस जाने से प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती खड़ी हो गई। सीसीआर से ललतारों पुल के बीच की सड़क जल संस्थान की मेन लाइन डैमेज हो जाने से पूरी तरह धंस गई जिससे रास्ता बाधित हो गया। सड़क की मरम्मत करने के लिए कई विभागों के समन्वय से शुक्रवार की सुबह काम शुरू किया गया।
एचआरडीए के वीसी अंशुल सिंह के नेतृत्व में जल संस्थान, पीडब्ल्यूडी और अन्य विभागों के अधिकारी देर रात तक डटे रहे और सड़क के गड्ढे को पूरी तरह रिपेयर कर रास्ता सुचारु कर दिया गया। कांवड़ पटरी की मरम्मत में जुटे एचआरडीए के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने कहा कि कांवड़ यात्रा के मुख्य मार्ग के क्षतिग्रस्त होने पर त्वरित रूप से टीम बनाकर मरम्मत का कार्य शुरू किया गया। क्षतिग्रस्त पानी की लाइन की मरम्मत कराकर गड्ढे को पूरी तरह से भर दिया गया है। अब पैदल कांवड़ के अलावा मोटरसाइकिल सवार कांवड़ यात्री भी सुगमता से आवागमन कर सकेंगे।