वीडियो: कावड़ियों के उपद्रव का एक और मामला, दुकान पर की तोड़फोड़, दुकानदार को भी पीटा

वीडियो: कावड़ियों के उपद्रव का एक और मामला, दुकान पर की तोड़फोड़, दुकानदार को भी पीटा

ब्यूरो

Posted no : 14/07/2025

हरिद्वार।
कांवड़ मेले में कांवड़ियों के उपद्रव की घटनाएं रुक नहीं रही हैं। रविवार देर रात हरिद्वार के अपर रोड पर हरियाणा के कावड़ियों ने भयंकर बवाल काटा। मामूली बात पर हुई कहा सुनी के बाद युवकों ने चश्मे और घड़ियों की दुकान में तोड़फोड़ कर डाली। लाठी डंडों से लैस बवालियों ने दुकान पर इस कदर डंडे बरसाए की दुकान पूरी तरह तहस-नहस हो गई। इतना ही नहीं उपद्रवी कांवड़ियों ने दुकानदार पर भी हमला किया।

घटना रविवार रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है। जब चश्मे खरीदने को लेकर दुकानदार से हुए मामूली झगड़े के बाद युवक पहले तो वहां से चले गए और उसके थोड़ी देर बाद दूसरे युवकों के साथ लाठी डंडे लेकर आए और बवाल काटना शुरु कर दिया। घटना से हरिद्वार मेन बाजार के दुकानदारों में दहशत बनी हुई है। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने हरियाणा के दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *